ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News : गोवर्धन परिक्रमा मार्ग मे यात्रीयो को कर रहे हैं परेशान लेकिन कुछ नहीं कहता
चंदन लगाने मे क्या छोटे क्या ही बड़े महिलाएं भी परिकम्मा मार्ग मे रोक कर लगाती है

ब्यूरो चीफ सूरज मथुरा उत्तर प्रदेश
बच्चों की संख्या में लोग अपने अपने घरों से निकल कर परिकम्मा मार्ग मे यात्रीयो से मोटा पेसा लेते हैं और जब यात्री उनसे मना करने पर भी नहीं मानते हैं जबरन उनको चन्दन लगा ने मास्टर होते हैं जब उनको यात्री 10 रुपये या 5 रुपये देते हैं तो उनको बुरा बोलते हैं अब देखना होगा कि ये लोग सब बाहर से आए हुए लोग अपनी मनमानी करते हैं लेकिन य़ह हमारी गोवर्धन की छबि को धूमिल करने मे लगे हुए हैं और इनको कुछ लोगों का सपोर्ट भी मिल रहा है


Subscribe to my channel