Uttar Pradesh News : बिलासपुर सोसाइटी में खाद न मिलने पर हंगामा करते किसान उनको समझाने किसान नेता हनीफ वारसी

रिपोर्टर रफी उल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश
आज दिनांक 2 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी जैसे ही समिति के पास पहुंचे सैकड़ो किसानों ने उनको घेर लिया और अधिकारियों पर मनमाना तरीके से खाद न देने का आरोप लगाया श्री वारसी जी ने खाद इंचार्ज नरेंद्र यादव जी को फोन लगाकर खाद न बांटने की वजह पूछी किसानों का आरोप है कि 1:00 बजे तक हमें बिठा के रखा सुबह से भूखे हैं और अब खाद नहीं दे रहे हैं श्री वाराणसी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए 20 मिनट के अंदर खाद किसानों को बनवाने की चेतावनी दी अन्ना था रोड जाम करने की चेतावनी दी जिस पर प्रभारी वह अन्य अधिकारियों ने कहा कि फोर्स आएगी तब आएंगे जिस पर किसान नेता श्री वारसी ने कोतवाल साहब को किसने की पीड़ा से अवगत कराया आकर्षित किसानों को जाम न लगाने का आग्रह करते हुए आधा घंटा इंतजार करने को कहा फोर्स और खाद प्रभारी दोनों मौके पर पहुंचे जिस पर किसान नेता और फोर्स की मौजूदगी में 4:00 बजे तक खाद का वितरण हुआ सैकड़ो किसान अभी खाद लेने से वंचित रह गए मशीन बंद होने की बात कही जिले का अधिकारियों से अपील की जाती है की मशीन 5:00 बजे तक बंद ना की जाए किसानों को खाद नहीं मिलने से किसानों में भारी आक्रोश है डीसीओ महोदय अपनी जिम्मेदारी निभाएं और जिले के किसानों को खाद उपलब्ध कारण अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा इस मौक पर रिजवान करीमुद्दीन जीत सिंह परमजीत सिंह लखविंदर सिंह नजीर अहमद मतलब तोताराम पतिराम रमेश चंद्र सोहनलाल सज्जाद अली मुबारक हसन मुराद खान दर्जनों अन्य कार्यकर्ताशामिल है


Subscribe to my channel