Chhattisgarh News : 11 लाख 79 हज़ार की दिनदहाड़े लूट की खबर निकली फर्जी पुलिस को झूठी सूचना देने वाला निकला खुद आरोपी अपनी लूट होने के लिए पुलिस को फर्जी सूचना,

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिनदहाड़े 11 लाख 79 हजार की लूट की कहानी पूरी तरह फर्जी निकली जिसने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई, वही खुद निकला इस झूठ का मास्टरमाइंड,1 अगस्त को दीपेश देवांगन नाम के युवक ने पुलिस को बताया कि तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे पूछेली गांव के पास घेरकर ₹11.79 लाख और लैपटॉप लूट लिए। खबर मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया, जगह-जगह नाकाबंदी हुई, साइबर टीम एक्टिव हुई, लेकिन घटनास्थल पर लूट के कोई सबूत नहीं मिले। पुलिस ने पूछताछ में दीपेश के बयानों में लगातार विरोधाभास पाए और जब कड़ाई से सवाल हुए तो उसकी झूठी कहानी की पोल खुल गई। आरोपी ने कबूल किया कि उस पर करीब 8 लाख का कर्ज था, और कर्ज चुकाने के लिए उसने लूट का नाटक रचा था। पुलिस ने उसके घर से पूरी रकम ₹11.79 लाख और लैपटॉप बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 217, 316(2) BNS के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।



Subscribe to my channel