Uttar Pradesh News : किसान यूनियन भानू का प्रदर्शन यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी पर जिला कृषि अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी ADM को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर रफी उल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश
बिलासपुर 2 अगस्त 2025 आज भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारी बिलासपुर तहसील परिसर में एकत्र हुए और किसानों को यूरिया खाद न मिलने की समस्या पर गंभीर चिंता जताई। संगठन ने आरोप लगाया कि जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों पर है, जिससे किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। कार्यक्रम की अगुवाई जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने की। उन्होंने तीन सूत्रीय ज्ञापन तैयार कर प्रदर्शन करते हुए तहसील दिवस के मौके पर ADM महोदय को सौंपा। ज्ञापन में खाद की किल्लत, कालाबाजारी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।ज्ञापन सौंपे जाने से पहले किसानों को संबोधित करते हुए मोहम्मद सलीम वारसी ने कहा, “बिलासपुर की तहसील की सरकारी समितियों पर किसानों को खाद नहीं मिल रही है, जबकि यह समय फसल में यूरिया डालने का है। सरकारी दुकानों पर खाद नहीं है, लेकिन प्राइवेट दुकानों पर कैसे उपलब्ध है? यह स्पष्ट रूप से कालाबाजारी का मामला है।”उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी समितियों और दुकानों के प्रभारी 60% खाद वितरण कर रहे हैं, जबकि 40% खाद माफियाओं को बेच दी जाती है, जिससे जिला कृषि अधिकारी को मोटी कमाई होती है। किसानों की मांग है कि—खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए कालाबाजारी पर रोक लगे जिला कृषि अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ADM ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे:युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिम राजा, ब्लॉक अध्यक्ष सतनाम सिंह, तहसील प्रभारी मोहम्मद अहमद प्रधान मीडिया प्रभारी अहकाम मिर्जा जयपाल हरदीप सिंह मुन्नीलाल मुबारक हसन सफदर अली सलीम इमरान रिजवान अली जमुना प्रसाद रामपाल सज्जाद सत्य प्रकाश, प्रेमपाल सहित कई किसान और संगठन पदाधिकारी।



Subscribe to my channel