Rajasthan News : राज्यमंत्री ने नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र भाटकडा का शुभारम्भ किया

रिपोर्टर मोहम्मद अनीश सिरोही राजस्थान
02 अगस्त नगर परिषद सिरोही के वार्ड नं.09 में पशुपालन विभाग के परिसर में पशु चिकित्सा उप केन्द्र – भाटकड़ा में नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र का शुभारम्भ प्रदेश के ग्रामीण विकास,पंचायतीराज, आपदा प्रबधन,सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी एवं सांसद लुम्बाराम चौधरी ने किया। पशु चिकित्सा उप केन्द्र बजट घोषणा 2025-26 बिन्दु सं.127 के अन्तर्गत बनाया जाकर इसका शुभारम्भ किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने उष्ट्र संरक्षण योजना व गौशाला अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कृषकों व पशुपालकों के हित में किए जा प्रदेश सरकार के प्रयास एवं विकास कार्यो का उल्लेख किया। समारोह की अध्यक्षता सांसद लुम्बाराम चौधरी ने की इस मौके पर सरकार द्धारा पशुपालन विभाग में हुए नवाचार व निःशुल्क एम्बुलेंस से काश्तकारों की सुविधाओं पर ध्यान आकर्षित किया। इस समारोह में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, सिरोही प्रधान हंसमुख कुमार, रक्षा भंडारी,गणपत सिंह देवडा, नारायण देवासी, हेमलता पुरोहित, तारा राम माली,रोहित खत्री,प्रवीण राठौड,अजय भाई भट, अनिल प्रजापत, गीता पुरोहित,मगन मीणा, गोविन्द माली,गोपाल माली, प्रकाश पटेल, जितेन्द्र खत्री,चिराग रावल एवं सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक एवं पशुपालक, पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डा.अमित चौधरी, उपनिदेशक डा. सजीव भोसले व डा.चन्द्रमुनी बडोले,विभागीय स्टाफ उपस्थित रहे डा.चन्द्रशेखर बडगुजर ने विभागीय गतिविधियों की प्रगति व उपलब्धियों की जानकारी दी। माननीय सांसद महोदय ने 1962 मोबाईल वेटरनरी युनिट के बारे में अवगत करवाया तथा पशुपालको को अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु जानकारी दी तथा डा.अमित चौधरी संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, सिरोही ने सभी आगुन्तक मेहमानो का धन्यवाद ज्ञापित किया।



Subscribe to my channel