ब्रेकिंग न्यूज़
Haryana News : पोती से गलत काम करने वाले को दस साल की कैद।
रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
नाबालिग पोती से गलत काम करने वाले रिश्ते मे लगने वाले दादा को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दस साल कैद व पचास हजार रुपए जुर्माना भरने की सजा सुनाई है।अदालत मे चले अभियोग के अनुसार मार्च 2021मे साढ़े 12 वर्षिय पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।उसने बताया था कि वह अपने दादा के घर जा रही थी।रास्ते मे छोटे दादा ने आवाज लगाकर कहा स्पीकर चला के जाओ।छोटी दादी बोली कि तेरे चाचा अपनी ड्यूटी पर चला गया है इसलिए दादा का मन नही लग रहा है।दादी गोबर डालने चली गई थी।जब छोटे दादा के साथ घर मे गई तो दादा ने जबरन गलत काम किया।मां ने आकर बचाव किया था।इसके बाद पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया था।


Subscribe to my channel