ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News : पॉम मॉल के सामने अवैध पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, कई वाहन हटवा

कोरबा शहर में यातायात की व्यवस्था बार-बार बिगड़ रही है और ट्रैफिक पुलिस इसे सुधारने में लगी है।

रिपोर्टर मनोज मानिकपुरी कोरबा छत्तीसगढ़

ट्रांसपोर्ट नगर चौक के आगे पॉम मॉल के सामने बार-बार अवैध पार्किंग की स्थिति निर्मित हो रही है। ट्रैफिक पुलिस ने यहां कार्रवाई करते हुए गाडिय़ां हटवाई। बार-बार इसी स्थान पर जाम की समस्याएं पेश आ रही है। शाम ढलने के बाद परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। मुख्य सडक़ पर दोपहिया गाडिय़ों को खड़ा करने में लोग मनमानी कर रहे हैं। यहां की देखा-सीखी अगल-बगल की कई दुकानों के सामने अवैध पार्किंग का नजारा बन रहा है। इस चक्कर में चारपहिया और दूसरी गाडिय़ों को निकलने में समस्या होती है, वहीं आम लोग मुश्किल में पड़ जाते हैं। कारण यह है कि एक तो रोड का दायरा वैसे ही संकरा है और उपर से सडक़ के आसपास मनमाने तरीके से गाडिय़ों को लगा देने से दुष्वारियों में बढ़ोत्तरी हो रही है। एसपी तक यह बात पहुंची। वहां से ट्रैफिक को एक्शन लेने को कहा गया। इसके अंतर्गत पिछली शाम कार्रवाई की गई। लाइन के बाहर खड़ी गाडिय़ों को हटवाने के साथ आवश्यक कार्रवाई की गई। इससे पहले भी इस इलाके में ट्रैफिक पुलिस का डंडा चल चुका है। चारपहिया के खड़े होने से बिगड़ रहे हालात खबर के अनुसार पॉम मॉल के सामने सैकड़ों की संख्या में दोपहिया को अवैध रूप से पार्क करने के पीछे की खास वजह है। बताया गया कि चारपहिया गाडिय़ों की पार्किंग की व्यवस्था मॉल के पिछले परिसर में की गई है। इसके लिए अनिवार्य रूप से पार्किंग शुल्क देना होता है। मॉल में आने वाले लोग इस शुल्क से बचने के लिए गाडिय़ों को जबरिया सामने खड़ा कर देते हैं। दोष उन गाडिय़ों का भी है जो अधिकारियों को लेकर आती हैं और इस चक्कर में दूसरे लोगों को प्रश्रय मिलता है। दोपहिया वाले इसी बात को लेकर झंझट करते हैं और फिर ट्रैफिक पुलिस की चुनौती बन जाती है

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button