ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : डाकघर की भूमि पर भूमाफियाओं का सामूहिक कब्ज़ा किराए के मकान में संचालित हो रहा है डाकघर

किराए के मकान में संचालित हो रहा है भारतीय डाकघर की सुरक्षित भूमि पर ग्राम प्रधानों ने पैसा लेकर कराया अवैध कब्ज़ा

रिपोर्टर नवीन कुमार जयसवाल ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

गाज़ीपुर जनपद के सैदपुर तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवकली से है जहां पर सरकारी उप डाकघर विगत लगभग सत्तर वर्षों से किराए के मकान में संचालित है जबकि डाकघर के नाम पूर्व चकबंदी से भूमि सुरक्षित है जिसका पुराना नंबर 750है और आधार वर्ष की खतौनी खाता संख्या 499रकबा 0.27हेक्टेयर डाकघर के नाम अंकित है, परन्तु उक्त भूमि को स्थानीय भू माफिया ग्राम प्रधान पति अपने कब्जे में लेकर एक संगठित गिरोह बनाकर उनसे पैसा लेकर अवैध कब्ज़ा करा दिया दूसरी चकबंदी मे भी उक्त भूमि डाकघर के नाम अंकित है जिसका नया नम्बर 1473है उक्त डाकघर की भूमि को अवमुक्त कराने हेतु माननीय जिलाधिकारी कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल, तथा एंटी भू माफिया पोर्टल पर भी शिकायतें दर्ज कराई गई परन्तु आज तक उक्त भूमि को अवमुक्त नहीं कराया जा सका, द्वितीय चकबंदी समाप्त होने पर धारा बावन के प्रकाशन होने के बाद भी कई बार शिकायते दर्ज़ कराकर डाकघर की भूमि को अवमुक्त कराने की मांग की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और आज दिन भी देवकली डाकघर किराए के मकान में संचालित है जिससे भारत सरकार के राजस्व की क्षति हो रही है और डाकघर में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं से ग्राम वासियों तथा क्षेत्र वासियों को वंचित किया जा रहा है, शिकायतकर्ता नवीन कुमार जायसवाल ने बताया कि पंचायती राज का गठन होने के बाद ही पूर्व ग्राम प्रधान स्वर्गीय रामराज ने ग्राम पंचायत में सरकारी डाकघर के संचालन हेतु उक्त भूमि को डाकघर के नाम सुरक्षित कराया था जो भूमाफियाओं के अतिक्रमण से कब्जा है हमे कानून एवं इंसाफ पर भरोसा है जिसे हर हाल में ख़ाली कराने का प्रयास किया जाएगा ताकि सरकार के राजस्व की बचत हो सके और ग्रामीणों को सहूलियत एवं सुविधा प्राप्त हो सके

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button