Uttar Pradesh News : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश व माता टीला से छोडे गये पानी से यमुना नदी व बेतवा नदी अपने ख़तरे के निशान को पार कर तांडव मचा रही है

रिपोर्टर लोटन प्रसाद हमीरपुर उत्तर प्रदेश
यमुना नदी व बेतवा नदी अपने ख़तरे के निशान को पार कर तांडव मचा रही है जिससे आस पास के गांवों के अन्दर घुसा पानी।बाढ से बचाव के प्रशासन रेड एलर्ट जारी कर दिया है। बाढ से बचाव के लिए पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए हैं पुलिस पी,ए,सी बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा रही है। बाढ़ की विक्रालता को देखते हुए समाजसेवियों ने बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा कर उनके भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कर भोजन उपलब्ध करा रही हैं। जनता हर मुसीबतों में हर समय खड़े रहने वाले राम लखन की जोड़ी हमीरपुर नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, बुन्देलखण्ड रक्तदान समिति के भामाशाह कुलदीप निषाद बाढ़ पीड़ितों को बचाने व उन्हें साकुशल सुरक्षित पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भरुआसुमेरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र शिवहरे उर्फ धीरु अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य द्वारा हमीरपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को अपने हाथों से भोजन वितरित कर उनके हर मुसीबतों में उनके साथ है।


Subscribe to my channel