Chhattisgarh News : महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म डोली लेके आजा ओटीटी ऐप पर।

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़
महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म डोली लेके आजा इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 अगस्त को देखने को मिलेगा इसका आधिकारिक घोषणा कर दी गई है इस फिल्म के मुख्य कलाकार मंजिमा सडिल किशन सेन उर्वशी साहू एवं अन्य कलाकारों से सुसज्जित फिल्म डोली लेके आजा को एन माही फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत देखा जाएगा जिसका 99 रुपए का चार्ज है इस ऐप के माध्यम से इस पिक्चर को देखा जाएगा अरविंद कुर्रे का कहना यह है कि इस फिल्म को निर्धारित एक अगस्त से देखा जाएगा संबंधित फिल्म प्रोडक्शन के एप के माध्यम से मंजिमा किशन सेन महेंद्र माहेश्वर समूह कथन का कहना यह है कि इस फिल्म को पर्दे पर बहुत ही कम समय में लोगों ने देखा इस फिल्म को काफी विरोध किया गया उसके बावजूद भी फिल्म टॉकीज में अपनी पोजीशन बरकरार रखी और अच्छी कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिटर्न हो गई आज इस फिल्म को एप के माध्यम से देखा जाएगा एन माही फिल्म प्रोडक्शन की अंतर्गत में देखा जाएगा जिसे 1 अगस्त से शानदार लॉन्चिंग किया जाएगा जो की अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित करेगा यह फिल्म और इस फिल्म को संबंधित प्लेटफार्म पर देखा जाएगा रिपोर्टर राकेश कुमार साहू कहते हैं कि प्राय प्राय हर फिल्म को पहले टॉकीज में दिखाई जाती है उसके बाद में संबंधित मोबाइल के प्लेटफार्म में लॉन्चिंग किया जाता है यह एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है उस कड़ी को देखने के लिए उस ऐप को कहा जाता ओटीटी प्लेटफॉर्म ।