*प्रशांत तिवारी ने बाढ़ पीड़ित कुछ गांव में राहत सामग्री पहुंचाई। व पीड़ितों का हाल-चाल पूछा*
आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशान्त तिवारी ने इटावा जनपद के बढ़पुरा ब्लॉक के बसवारा ग्राम एवं बढ़पुरा की मड़ैया एवं पश्चायग्राम की मड़ैया में जो बाढ़ पीड़ित ग्राम में उन ग्राम में राहत सामग्री पहुंचाई एवं वहां की स्थिति जानी
प्रशांत तिवारी ने बताया कि ग्राम में पानी भर जाने से लाइट काट दी गई ग्राम में एक भी हैंडपंप नहीं है उन्होंने तहसील दार इटावा से बात की और स्थिति के बारे में बताया तिवारी ने कहा आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था करवाई जाए sdrf की टीम बुलाई जाए स्टीमर का इंतजाम पानी का इंतजाम एवं शासन की तरफ से भोजन का भी इंतजाम करवाया जाए भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में इटावा सदर विधायक का ब्लॉक भाजपा का ब्लॉक प्रमुख फ़िर भी पानी पीने के लिए एक हैंडपंप नहीं था ये विकास है भारतीय जनता पार्टी का तिवारी ने शासन से कहा जल्द इंतजाम करवाया जाए
कांग्रेस पार्टी की तरफ से
प्रशांत तिवारी सदस्य यूपी कांग्रेस
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र यादव
दीपक बॉथम
मनोज चौधरी
बबलू
मोहित दुबे
दिलीप दुबे रहे