Uttar Pradesh News : गांव सीह में अराजक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित गांव में तनाव।
रिपोर्ट तेजश शर्मा गोवर्धन उत्तर प्रदेश
थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव सीह मेँ उसे समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब कुछआराजक तत्वों ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ती को किया खंडित कर दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गोवर्धन बरसाना मार्ग किया जाम कर दिया । घटना की सूचना पर आनन फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।ग्रामीणों ने बताया कि आज किसी आसमाजिक तत्व ने बाबा साहब की मूर्ती को खंडित कर दिया जिसे लेकर गांव के एक समाज मेँ तनाव पैदा हो गया और गुस्साए ग्रामीणों ने गोवर्धन बरसाना मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे स्थिति को संभाल लिया । वहीं एसपी देहातसुरेश चंद रावत ने बताया कि किसी उपद्रवी द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया है घटना की जांच की जा रही है जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे कानूनी सजा दिलाई जाएगी वहीं घटना की सूचना पर मथुरा से भीम आर्मी के सदस्य भी गाँव पहुंचे उन्होने दोषियों पर कडी कार्यवाही की मांग की है । अभी गाँव मेँ पुलिस बल तेनात है और शान्ति बनी हुई है