ब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी तिलहर द्वारा थाना कटरा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बाजार क्षेत्रों एवं मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त की गई।
इस गश्त का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना को प्रबल करना, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना, साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह, असामाजिक गतिविधियों अथवा कानून-व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना रहा।गश्त के दौरान आमजन से संवाद कर उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया व यह अपील की गई कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को उपलब्ध कराएँ। स्थानीय दुकानदारों एवं नागरिकों को सीसीटीवी कैमरे आदि जैसे सुरक्षा उपाय अपनाने हेतु भी जागरूक किया गया।जनपद पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु संकल्पित है तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।