Uttar Pradesh News : लखीमपुर खीरी राजनीति में बेहद कम उम्र में लखीमपुर में अलग पहचान बनाने वाले अभिषेक मिश्रा ग्राम परसपुर के रहने वाले है

जिला ब्यूरो चीफ निर्भय कुमार लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
जनपद लखीमपुर खीरी राजनीति में बेहद कम उम्र में लखीमपुर में अलग पहचान बनाने वाले अभिषेक मिश्रा ग्राम परसपुर के रहने वाले है इनके पिता श्री विजय मिश्रा भारतीय जनता पार्टी में विगत 35 वर्षों से सेवा करते चले आ रहे है और मंडल से लेकर जिले तक कई दायित्व पर रहे है उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए अभिषेक मिश्रा ने भी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से लेकर भाजपा में कई जिम्मेदारीयों के साथ काम कर रहे है आज जनपद में युवा उनके नाम की माला जप रहा है ना उनको कोई पैसे की गर्मी न कोई पद का घमंड कोई उनके पास अपनी समस्या को लेकर जाता है तो वहां उसका निराकरण अपने आप करा देते है और जमीनी स्तर से कार्य करते है इसी को लेकर जनता अभिषेक मिश्रा का दामन थाम लेती है बात अगर अभिषेक मिश्रा की शिक्षा पर की जाए तो इन्होंने बी एस सी एवं एल एल बी कर रखी है जब जनता के बीच में उन्होंने एक बात रखी है कि इस बार कुंभी चतुर्थ से जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगे तब से जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है उन्हें आशा नहीं विश्वास है कि छेत्र का चहुमुखी विकास होगा