
रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरा मेडिकल विभाग में 434 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, आवेदन 9 अगस्त से शुरू
पटना। रेलवे मंत्रालय के अधीनस्थ रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरा मेडिकल कैटेगरी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर 434 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 9 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी।
पटना क्षेत्र के अभ्यर्थी www.rrbpatna.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को आवेदन करते समय पूरे देश के किसी एक RRB का चयन करना होगा। पटना के निवासी RRB पटना को चुन सकते हैं।
पदों का विवरण एवं वेतनमान:
-
नर्सिंग अधीक्षक – 272 पद (वेतन: ₹44,900)
-
डायलायसिस तकनीशियन – 4 पद (₹35,400)
-
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-2 – 33 पद (₹35,400)
-
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) – 105 पद (₹29,200)
-
रेडियोग्राफर/एक्स-रे तकनीशियन – 4 पद (₹29,200)
-
ईसीजी तकनीशियन – 4 पद (₹25,500)
-
लेबोरेटरी सहायक (ग्रेड 2) – 12 पद (₹21,700)
पात्रता और आयु सीमा:
-
शैक्षणिक योग्यता: पद के अनुसार 12वीं, डिप्लोमा या डिग्री आवश्यक।
-
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष तक (कैटेगरी के अनुसार छूट संभव)।
आवेदन शुल्क:
-
आरक्षित वर्ग के लिए: ₹250
-
अन्य वर्गों के लिए: ₹500
रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों से फर्जी एजेंटों और दलालों से सतर्क रहने की अपील की है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में मान्य होगा।