मुहर्रम को लेकर प्रशासन सख्त – डीजे पर पाबंदी, सोशल मीडिया पर नजर, तय रूट और समय का होगा पालन
धनबादः 2 जुलाई 2025
धनबाद में मुहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अखाड़ा दलों की गतिविधियों और जनसुविधाओं को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।
तय रूट और समय से ही निकलेगा अखाड़ा
उपायुक्त आदित्य रंजन ने निर्देश दिया कि सभी अखाड़ा दल निर्धारित मार्ग और समय का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी जुलूस मार्ग का भौतिक निरीक्षण पूर्व में ही कर लें, ताकि किसी तरह की बाधा न आए।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या सांप्रदायिक पोस्ट साझा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि ऐसी किसी भी सूचना की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना को दें।
डीजे पर पूरी तरह से रोक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि माननीय न्यायालय के आदेशानुसार डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। उन्होंने सभी अखाड़ा दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जुलूस के दौरान किसी तरह की अशांति फैलाने वालों पर सख्त नजर रखी जाएगी।
ताजिया की ऊंचाई और करतबों पर विशेष ध्यान
एसएसपी ने ताजिया की ऊंचाई को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही ताकि रास्ते में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो। साथ ही, खतरनाक करतबों से परहेज करने की भी सलाह दी।
सदस्यों ने रखे महत्वपूर्ण सुझाव
शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में कई अहम सुझाव दिए –
भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
सभी प्रमुख स्थलों पर पानी और बिजली की निर्बाध आपूर्ति
बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को चालू कराना
स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था
सड़कों की मरम्मत
शांति समिति के सदस्यों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप का गठन
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) हेमा प्रसाद, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, एसडीओ राजेश कुमार, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, डीएसपी और अन्य प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही, शांति समिति के सदस्य भोला राम, राम गोपाल भुवानिया, गुरमीत सिंह, शकील अहमद, मेराज खान, निसार आलम, आनंद सिंह, एजाज अहमद समेत कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे।
प्रशासन ने साफ किया कि जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए जनता से सहयोग अपेक्षित है।