ब्रेकिंग न्यूज़

मध्यप्रदेश में न्याय के लिए कांग्रेस का महासंग्राम — कटनी में फूटा जनआक्रोश, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर कांग्रेस का घेराव

मध्यप्रदेश में न्याय के लिए कांग्रेस का महासंग्राम — कटनी में फूटा जनआक्रोश, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर कांग्रेस का घेराव 

कटनी, 2 जुलाई — मध्यप्रदेश की राजनीति में उस समय उबाल आ गया जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज फर्जी एफआईआर के विरोध में पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया। कटनी में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और डीजीपी के नाम कड़ा ज्ञापन सौंपते हुए शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सीधा हमला बोला।

🔴 न्याय की मांग पर सत्ता की चुप्पी, पुलिस का दमन?

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब मानव मल कांड के पीड़ित लोधी बंधु अपने साथ हुई अमानवीय घटना की शिकायत लेकर प्रदेश अध्यक्ष से मिले, तो प्रशासन बौखला उठा। पीड़ितों के बयान का वीडियो वायरल होते ही अशोकनगर के कलेक्टर और एसपी ने उन्हें बुलाकर दबाव बनाया और डराने-धमकाने की नीति अपनाकर शपथ पत्र दिलवाया गया।

🔍 “क्यों झुका प्रशासन?” — कांग्रेस ने पूछा बड़ा सवाल

पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रवक्ता सुनील मिश्रा ने तीखे तेवर अपनाते हुए कहा,

“यह लोकतंत्र है या तानाशाही? पीड़ित 25 जून को कांग्रेस अध्यक्ष को मिलते हैं, और 26 जून को वही लोग बयान बदलते हैं! क्या प्रशासन डराकर न्याय का गला घोंट रहा है?”

उन्होंने मांग की कि इस पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सज़ा मिले।

📌 कटनी में कांग्रेस की शक्ति प्रदर्शन, एसपी ऑफिस बना रणक्षेत्र!

कटनी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान माहौल पूरी तरह राजनीतिक ताप से भर गया। ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन को जमकर घेरा और कहा कि

“अगर सरकार और पुलिस को संविधान याद नहीं, तो कांग्रेस उन्हें उनके कर्तव्य का पाठ पढ़ाएगी।”

🧾 ज्ञापन सौंपने पहुंचे ये वरिष्ठ नेता:

  • जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान
  • महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा
  • कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी
  • पूर्व विधायक सुनील मिश्रा
  • जॉर्ज डेविड (सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष)
  • रॉबिन पीटर (जिला सचिव)
  • वीरेन्द्र जैन (पूर्व सरपंच)
  • विनय बर्मन, सुमन रजक, सीमा यादव, गुलाम जफर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

🚨 कांग्रेस का एलान: सड़कों पर उतरेंगे, इंसाफ नहीं तो आंदोलन होगा तेज!

कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि अगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया और पीड़ितों को न्याय नहीं मिला, तो पार्टी पूरे प्रदेश में जनआंदोलन छेड़ेगी। उन्होंने कहा:

“यह सिर्फ कांग्रेस का नहीं, न्याय और संविधान की रक्षा का आंदोलन है!”

📢 कटनी से — INDIAN CRIME NEWS की विशेष रिपोर्ट
🛑 “जहां अन्याय होगा, कांग्रेस वहीं सबसे पहले खड़ी मिलेगी”

— ✍️ शिवचरण यादव
INDIAN CRIME NEWS

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button