ब्रेकिंग न्यूज़

*वाराणसी 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने सारनाथ में किया योगाभ्यास*

इंडियन क्राईम न्यूज भ्रष्टाचार विरोधी रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश

🙏प्रेस विज्ञप्ति🙏

*वाराणसी 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने सारनाथ में किया योगाभ्यास*

आज दिनांक 19 जून दिन बृहस्पतिवार को सुबह सारनाथ में 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के पांचवें दिन इस वर्ष के थीम *एक पृथ्वी एक स्वास्थ के लिए योग* के उद्देश्य से 95 वहिनी सीआरपीएफ के जवानों के साथ एवं करीब 150 से ज्यादा जवानों ने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा योग प्रोटोकॉल के तहत योग किया योग के माध्यम से आम जनमानस तक संदेश देना था लोग योग से जुड़े और स्वस्थ रहे कार्यक्रम के दौरान योगाचार्य मनीष कुमार पांडे जी तथा शिखा शर्मा जी द्वारा लोगों को भ्रामरी अनुलोम विलोम का फायदा लोगों को बताया गया इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है कार्यक्रम के प्रारंभ में कमांडेंट 95 बटालियन राजेश्वर बालापुरकर ने योगाचार्य मनीष कुमार पांडे एवं शिखा शर्मा तथा सुनील सिंह पुरातत्व विभाग सारनाथ को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा आम जनमानस को संदेश दिया कि सभी लोग योग करें योग से जुड़े योग से ही स्वस्थ हो सकते हैं वह स्वास्थ्य समाज का निर्माण हो सकता है।
वहां पर उपस्थित सभी योग साधकों को 95 बटालियन सीआरपीएफ की तरफ से योगा टी-शर्ट भी सप्रेम भेंट किया गया कार्यक्रम के अंत में श्रीमान आर एस बाला पुरकर जी द्वारा धन्यवाद किया गया।
आज के योगाभ्यास कार्यक्रम में 95 श्रीमती अर्चना बालापुरकर श्रीमती सुनीता देवी, द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह एवं आलोक कुमार, उप कमांडेंट प्रदीप सिंह शेखावत, सहायक कमांडेंट अभिषेक सिंह, पंकज कुमार निरीक्षक परविंदर प्रसाद, प्रिंस सिंह, कमलेश यादव, अनिल कुमार यादव, विवेक चंद्र राय,वायोना राजपूत, प्रवीण सिंह,नितेश सिंह एवं 95 बटालियन व के अधिकारी तथा जवानों के साथ काफी संख्या में आम जनमानस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।।।

Varanasi Uttar Pradesh News @ Reporter Nikhilesh Kumar Mishra

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button