धनबाद में दिशा की बैठक में गरजे सांसद ढुल्लू महतो, जिला प्रशासन को दो महीने का अल्टीमेटम
धनबाद, 18जून — केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को धनबाद जिला समाहरणालय में दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने की। इस दौरान वे योजनाओं की धीमी रफ्तार और भ्रष्टाचार को लेकर खासे आक्रोशित नजर आए।
बैठक में गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी, टुंडी विधायक मथुरा महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, चंद्रपुरा विधायक चंद्रदेव महतो, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो स्वयं, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, जमुआ विधायक के साथ डीसी आदित्य रंजन और जिला परिषद के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
सांसद ढुल्लू महतो ने बैठक में स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की योजनाओं में भारी लूट मची है और पूर्व सांसद पीएन सिंह के समय दिए गए अधिकतर प्रस्ताव आज तक अधूरे पड़े हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को दो महीने का वक्त देते हुए चेताया कि तय समय में योजनाओं की प्रगति नहीं दिखी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि दो महीने बाद एक और दिशा बैठक बुलाई जाएगी जिसमें इन मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
ढुल्लू महतो ने एयरपोर्ट निर्माण, धनसार से गोविंदपुर तक 1000 करोड़ की लागत वाले फ्लाईओवर प्रोजेक्ट और अधूरी परियोजनाओं को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों में बाधा डाल रही है और केंद्र से मिलने वाली राशि का समुचित उपयोग नहीं हो रहा। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराए, केंद्र सरकार फंड देने को तैयार है।”
अरूप चटर्जी बोले — ‘दिशा की बैठक दिशाहीन’
निरसा से भाकपा माले विधायक अरूप चटर्जी ने बैठक के स्वरूप और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह बैठक पूरी तरह दिशाहीन थी। दिशा की बैठक का उद्देश्य योजनाओं की समीक्षा और ज़मीन पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होता है, लेकिन यहां खुद दिशा का ही अभाव नजर आया।”
इस पर डीसी आदित्य रंजन ने स्पष्ट किया कि सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक में की गई है और आगामी दो महीनों में प्रगति रिपोर्ट के आधार पर अगली बैठक आयोजित की जाएगी।
अब देखना होगा कि सांसद द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद जिला प्रशासन योजनाओं की गति बढ़ाता है या फिर आने वाली दिशा की बैठक में और तीखे तेवर देखने को मिलेंगे।