jammu and kashmirLIVE TVअपराधउत्तरप्रदेशदेश

नौतनवा से मुंबई के लिए चलेगी ट्रेन, रेलवे बोर्ड की तरफ से हरी झंडी

 

 

 

* महराजगंज नौतनवां से मुंबई जाने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है। गोरखपुर से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को नौतनवा से फरेंदा होते हुए चलाये जाने की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है। रेल प्रशासन की माने तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिसंबर माह से अस्थाई तौर पर ट्रेन की यात्रा नौतनवा रेलवे स्टेशन से लोग कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से चलने वाली पांच ट्रेनों को विस्तारित कर दिसंबर माह से चलाने का फैसला लिया है, जिसमें नौतनवा रेलवे स्टेशन से फरेंदा और गोरखपुर होकर महाराष्ट्र के मुंबई एलटीटी तक जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भी शामिल है।

नौतनवा रेलवे स्टेशन तक बड़ी लाइन का विस्तार हुए 10 वर्ष से अधिक हो गए। इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन भी संचालित होने लगी, तब लोगों में उम्मीद भी बढ़ गई थी कि अब नौतनवा से भी लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकता आदि देश के बड़े शहरों के लिए ट्रेन का संचालन होगा। काफी दिनों बाद रेलवे प्रशासन की एक सूचना ने लोगों में खुशी थोड़ी जरूर बढ़ा दी है। रेल प्रशासन की सूचना के अनुसार गोरखपुर से चलने वाली पांच ट्रेनों के संचालन में विस्तार किया गया है इसमें गोरखपुर से मुंबई एलटीटी तक चलने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भी शामिल है। यह अब फरेंदा से नौतनवा तक संचालित होगी। गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस को भी विस्तार में शामिल किया गया है। गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस आनंद नगर और सिद्धार्थनगर रुकते हुए बढ़नी तक संचालित होगी। दिसंबर माह में ट्रेनों का संचालन अस्थाई तौर पर शुरू कर दिया जाएगा।

सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो रेलवे बोर्ड के निर्णय के बाद लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस को स्थाई तौर पर संचालित किया जा सकता है। पांच ट्रेनों के विस्तार को मंजूरी मिली है: रेलवे बोर्ड ने 5 ट्रेनों का विस्तार किया है। इसमें आनंद नगर नौतनवा एवं सिद्धार्थ नगर बढ़नी तक चलाई जाने वाली सप्ताहिकी दो ट्रेन शामिल हैं।

गोरखपुर से एलटीटी तक चलने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11081 / 11082 सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन अभी तक गोरखपुर से एलटीटी के बीच संचालित हो रही थी। अब उक्त एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन आनन्दनगर रुकते हुए नौतनवां तक चलेगी। ट्रेन संख्या 11037 / 11038 सप्ताह में एक दिन चलने वाली गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस को अब आनंदनगर, सिद्धार्थ नगर, बढ़नी तक चलाने की तैयारी है।

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button