जरवाही में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत चौपाल और रैली के माध्यम से दिया गया जल संरक्षण का संदेश, ग्राम वासियों ने तालाब में श्रमदान से की सफाई

कटनी जिला के जरवाही में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत चौपाल और रैली के माध्यम से दिया गया जल संरक्षण का संदेश, ग्राम वासियों ने तालाब में श्रमदान से की सफाई
कटनी – राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार विकासखंड कटनी में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेजसिंह केशवाल और विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के नेतृत्व में ग्राम पंचायत एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता संयोगिता मिश्रा के समन्वय और छात्र-छात्राओं के सहयोग से जल गंगा अभियान की जागरूकता के लिए ग्राम वासियों के साथ चौपाल एवं रैली के माध्यम से जल संरक्षण एवं प्राकृतिक स्रोतों की गहरीकरण और साफ-सफाई जन भागीदारी से करने का संदेश दिया गया।
जिससे प्रेरित होकर ग्राम वासियों ने स्थानीय तालाब के घाट में कचरा और गंदगी की श्रमदान से साफ-सफाई मैं सहभागिता की और मानव श्रृंखला बनाकर तालाब से निकले कचरे को दूर फेंक दिया। जन अभियान परिषद द्वारा गांव-गांव में नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाताओं, और छात्र-छात्राओं के सहयोग से रैली, दीवार लेखन, चौपाल और संगोष्ठी के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़कर ग्राम वासी जल संरक्षण के लिए तन और मन से अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिसके फलस्वरुप बोरी बंधान, सोख्ता गड्ढों का निर्माण, जल स्रोतों की साफ-सफाई और गहरीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। बंडा में आयोजित जन जागरूकता और श्रमदान के इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि शैलेंद्र मिश्रा, पंच कौशल्या बाई आदिवासी, ग्राम पंचायत रोजगार सहायक अनिल कुशवाहा, नवांकुर संस्था मंथन समाज विकास समिति बंडा के सचिव हीरामणि हल्दकार, लोकेश जनसेवा समिति के सचिव रामजी मिश्रा समाजसेवी बृजकिशोर नामदेव, राजकुमार भूमिया, रवि शंकर चौधरी, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता श्रीमती संयोगिता मिश्रा, अमित तिवारी, छात्र-छात्राओं देव सुधाकर दुबे, ज्योति दुबे, प्रमोद कुशवाहा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की सहभागिता रही।