ब्रेकिंग न्यूज़

संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों की सूचना कंट्रोल रूम को दें

संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों की सूचना कंट्रोल रूम को दें

 

सोशल मीडिया पर प्रसारित संवेदनशील संदेशों को न करें फॉरवर्ड

 

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में होगी संदिग्धों की जांच, ट्रैफिक पुलिस करेगी वाहनों की चेकिंग

 

कलेक्टर श्री यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला आपदा प्रबंधन की बैठक

 

कटनी – संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों पर नजर रखें और इनकी सूचना पुलिस को देवें। साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले संवेदनशील संदेशों को किसी को भी फॉरवर्ड न करें। अफवाहों से सावधान रहें। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने यह बात शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

 

कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि जागरूकता ही आपदा प्रबंधन की सबसे बड़ी ताकत होती है। इसलिए विशेष संवेदनशील परिस्थिति के मद्देनजर समाज के सभी वर्गों को सावधान, सजग और सतर्क रहने की जरूरत है।

 

बैठक में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति सूरी, जिला पंचायत अघ्यक्ष सुनीता मेहरा, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा, ओएफके फैक्ट्री के कर्नल मोहित गोस्वामी एवं एरिया मैनेजर रेलवे रोहित सिंह, जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहेरिया सहित सभी विभागों के जिला प्रमुख मौजूद रहे।

 

इसके अलावा बैठक में इंडस्ट्रियल एसोशिएशन, पेट्रोल पंप एसोशिएशन, गैस एजेंसी एसोशियन तथा प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधक और संचालक, डॉक्टर्स तथा व्यापारी संगठनों एवं स्वयंसेवी संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

*प्रशासन के साथ करें सहयोग*

 

बैठक में विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये हम सब को नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये सभी को सजग रहने की जरूरत है। साथ ही शासन और प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशों का पालन और सहयोग करना होगा। महापौर प्रीति सूरी ने कहा कि संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं और इंतजामों को पुख्ता करने की जरूरत है।

 

*संदिग्ध व्यक्तियों की दें जानकारी*

 

कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि सभी निजी और शासकीय अस्पतालों के छत पर रेड क्रॉस का प्रतीक चिन्ह बनवां लें। इसके अलावा निजी व सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन, ब्लड बैंक और उपलब्ध एंबुलेंस की लिस्टिंग सुनिश्चित करें।

 

कलेक्टर ने रेलवे के एरिया मैनेजर को निर्देशित किया कि वे रेलवे स्टेशन में आवाजाही करने वाले संदिग्ध लोगों की सघन जांच-पड़ताल करायें।

 

*चलेगा सघन जांच अभियान*

 

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि नागरिक सुरक्षा और जिले में उपलब्ध महत्वपूर्ण संस्थाओं और संरचनाओं की सुरक्षा के प्रति हमें सावधान रहना होगा। इसके लिए पुलिस के साथ-साथ नगर निगम, एनसीसी, एनजीओ, एसडीआरएफ, अग्नि शमन और सिविल सोसायटी के सदस्यों को सहभागिता निभानी होगी। उन्होंने व्यापारिक संगठनों और अस्पताल प्रबंधकों से कहा कि उनके यहां कार्यरत कर्मचारियों और सेक्योरिटी से जुड़े लोगों का अच्छे से सत्यापन करा लें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रेलवे और पेट्रोल पंपों में भी संदिग्ध लोगों पर निगाह रखनी होगी। बड़े व्यापारिक संस्थानों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, मॉल व सिनेमा हॉल में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करा लें और जो बिगड़े सीसीटीव्ही हों उन्हें दुरूस्त करा लें। उन्होंने बैठक में अवगत कराया कि सुरक्षा के नजरिये से ट्राफिक पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने इस कार्य में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोबाइल फोन से कोई भी क्रिटिकल जानकारी शेयर न करें। पुलिस अधीक्षक ने खनिज उत्खनन कार्य से जुड़े लोगों के पास उपलब्ध मैग्जीन और पटाखों से संबंधित मानक सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।

 

*कंट्रोल रूम को दे सूचना*

 

कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्ति या गतिविधियों की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 7587615946 और कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07622-220071 और 07622-220072 पर अवश्य देवें।

 

*अनुविभाग स्तर पर ले बैठक*

 

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने अनुविभाग स्तर पर जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों, समाज सेवियों, अस्पतालों सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर नागरिक सुरक्षा से संबंधित विषयों की जानकारी दें और उनसे सहयोग का आग्रह करें।

 

*सिविल डिफेंस, होमगार्ड, एनसीसी व स्काउट की होगी महती भूमिका*

 

कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि आपातकालीन परिस्थिति से निपटने में सिविल डिफेंस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। ये लोग आस-पड़ोस और आमजन को विशेष परिस्थिति से निपटने में मदद करने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होंगें।

 

इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ. बजाज ने आपात स्थिति में सभी प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाते हुये कहा कि चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ विशेष परिस्थिति में चौबीसों घंटे अपनी सेवायें उपलब्ध करायेगा।

 

Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button