ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : महंगाई भत्ते की, एरियर राशि का भुगतान शीघ्र हो , गौर

रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश

सरदारपुर – मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव अभिषेक गौर ने जनजातीय कार्य विभाग धार के सहायक आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि अक्टूबर 2024 में शासकीय सेवकों को राज्य शासन ने महंगाई भत्ते में वृद्धि कर 46% से 50% कर दिया था जो की जनवरी 2024 से प्रदान किया गया था
शासन के आदेश अनुसार बढ़ाए गए महंगाई भत्ते की एरियर राशि जनवरी 2024 से सितंबर 2024 तक की कुल 9 माह के एरियर राशि चार सामान किस्तों में भुगतान की जाना थी कमश: दिसंबर 2024, जनवरी, फरवरी, मार्च 2025 में एरियर राशि का भुगतान किया जाना था, जो कि अभी तक डी ए एरियर राशि का भुगतान जिले के बदनावर सरदारपुर आदि विकासखंड में कर्मचारियों को अभी तक नहीं हुआ है साथ ही पत्र में यह उल्लेख भी किया गया है कि नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 10 वर्ष 20 वर्ष एवं 30 वर्ष की समयमान वेतनमान की सूची शीघ्र जारी की जाए

यह मांग संघ के प्रजापाल सिंह चौहान, सूर्यभान सिंह सोलंकी, जसवंत सिंह रिग्नोदिया, बसंत राठौड़, अनिल पाटीदार, मालव राजपुरोहित, रमेश प्रजापत सतीश अत्रे, अक्षय शर्मा वीरेन्द्र ग़िरासे, प्रीतेश मालवीय आदि संघ पदाधिकारी और सदस्यों ने की है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button