ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : बाड़मेर शिव उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौखाब कला गांव के पास भीषण आगजनी की सुचना आग ने लिया विकराल रूप ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने की तरह रहें हैं कोशिश भीषण गर्मी की वजह से तेज़ी से आगे फैल रहा है आग।

प्रदेश प्रमुख उत्तमसिंह राजपुरोहित, बाड़मेर राजस्था
खनिज सिलिसियस-अर्थ से भरा एक डम्पर जब्त, 1 लाख से अधिक जुर्माना राशि आरोपित
बाड़मेर, 10 अप्रैल। खनिज विभाग की टीम ने गुरूवार को अवैध निर्गमन के विरूद्व त्वरित कार्यवाही करते हुए खनिज सिलिसियस-अर्थ से भरे एक डंपर को ग्राम जालिपा से जब्त कर पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण में खड़ा करवाया। इसके विरूद्व 1 लाख से अधिक पेनल्टी राशि आरोपित कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। खनि अभियंता वेद प्रकाश ने बताया कि बाड़मेर जिलें में अवैध खनन,निर्गमन ,भंडारण के विरूद्व खनिज विभाग की ओर से आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी l