ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत पहाड़ी मेंआज होगी जनसुनवाई संवाद

🔳ग्राम पंचायत पहाड़ी में आज दोपहर 3बजे से होगा लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम

🔳कलेक्टर ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंच कर सुन रहे जनता की समस्यायें

🔳जनता के बीच पहुंच कर समस्याएं जानने और निराकरण की कलेक्टर श्री यादव की अभिनव पहल

🔳कटनी। विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत पहाड़ी में *गुरुवार 17अप्रैल को दोपहर 3 बजे* से आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव शामिल होंगे और ग्रामीणों से रू-ब-रू संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे।

कलेक्टर श्री यादव ने जनता के बीच पहुंच कर, उनसे जनसंवाद कर , शिकायतों और उनकी स्थानीय समस्याओं को जानने की अभिनव और सार्थक पहल की है। बताते चलें कि लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में मिलने वाली समस्याओं और शिकायतों के हर आवेदनों पर हुई कार्रवाई की समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री यादव स्वयं समीक्षा करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है कि जनोन्मुखी और जवाबदेह प्रशासन के साथ जनसमस्याओं के निराकरण में पूरी संवेदनशीलता बरती जाए।समस्या लेकर यहां आने वाले सभी व्यक्ति निराकरण की उम्मीद से आते हैं, ऐसे में उनके दुःख -दर्द का नियमानुसार निपटारा करना अधिकारियों का नैतिक दायित्व है।

Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button