Rajasthan News : स्वामी जन्मकल्याणक स्थानीय मुर्तिपूजक जैन श्री संघ द्वारा धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान
झालावाड़ जिले के डग में महावीर स्वामी जन्मकल्याणक की पुर्व संध्या पर भगवान महावीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु भव्य वाहन रेली का आयोजन किया गया और तत्पश्चात जैन उपाश्रय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भगवान महावीर के पिता सिद्धार्थ एवं माता त्रिशला और भगवान के जन्म कल्याण का नाट्य रूप में मंचन किया गया । गुरुवार को परमात्मा महावीर की भव्य रथयात्रा निकाली गई , जो कस्बे के मुख्य मार्ग होली थड़ा , बुधवारिया दरवाजा , पुराना बस स्टैंड ,निम चौक होते हुएं अपने गंतव्य स्थान पद्मप्रभ जैन उपाश्रय पर पहुंची
रथयात्रा में जगह-जगह मार्ग पर श्राविकाओं द्वारा चावल की गवली बना कर भगवान का स्वागत किया , रथयात्रा बैंड बाजा ,डोल नगाड़ा के साथ निकला उपाश्रय में विराजित साध्वीवर्या
ब्राह्मी श्री जी की निश्रा में धर्मसभा का आयोजन किया गया।
तत्पश्चात परमात्मा महावीर की आरती कर स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण आयोजन के दोरान पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय भूमिका का निर्वहन कर सहयोग प्रदान किया।