ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : सेवा निवृत होकर लौटे ऑफिसर का किया भव्य स्वागत।

 रिपोर्टर रवि कुमार धाकड़ देवास मध्य प्रदेश

टोंक खुर्द।देवास जिला मुख्यालय की तहसील टोंक खुर्द के ग्राम आलरी के युवा ललित भंडारी भारतीय सेना में जूनियर कामीशन ऑफिसर के पद पर रह कर सेवानिवृत होकर लौटने पर देश सेवा कर के ग्राम वापसी पर लौटने पर भव्य स्वागत देवास रेलवे स्टेशन से लेकर एक भव्य यात्रा निकाली जो देवास शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई आलरी पहुंची स्वदेश प्रेमी यात्रा का देवास में अनेक जगह मंचों बनाकर स्वागत सत्कार किया आगे आगे डीजे कीधुन पर देश भक्ति गीतों पर युवा धीरक रहे थे यह देश हे वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का मेरा रंग दे बसंती चोला सहित अनेक देश भक्ति गीतों ने समा बाध दिया उनके गृह ग्राम आलरी में अनेक गणमान्य लोगों ने देश सेवा कर लौटे ऑफिसर ललित भंडारी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया जिसमें पटवारी प्रदीप भंडारी,सरपंच श्याम भंडारी,अशोक कुमार भंडारी, एडवोकेट मुकेश भंडारी,सज्जन सिंह भंडारी आदि सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button