बेतहाशा फीस वृद्धि एवं कमीशन को लेकर अभिभावकों में आक्रोश
मून स्टार इंग्लिश स्कूल म्योरपुर का मामला

सोनभद्र। नए सत्र प्रारंभ होने के साथ ही प्राइवेट विद्यालयों में लूट खसोट का खेल जारी है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र म्योरपुर में स्थापित मून स्टार इंग्लिश स्कूल में बेतहाशा फीस वृद्धि से अभिभावकों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि सेटिंग के बदौलत हर साल इस विद्यालय में कुछ चुनिंदा किताबों को लागू किया जाता है जिसके लिए एलकेजी में पढ़ने वाले बच्चे के किताब का दाम काफी अधिक निर्धारित है। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि सभी किताब कॉपी विद्यालय द्वारा ही बच्चों को बेचा जाता है जिससे फीस के साथ – साथ कॉपी किताब में भी मोटी रकम वसूला जा सके।यही नहीं बच्चों के यूनिफॉर्म में भी कमीशन निर्धारित है और अभिभावकों को एक निश्चित जगह से यूनिफॉर्म लेने को मजबूर किया जाता है। असल में ये स्कूल पूर्व एआरपी का है जो एबीआरसी रहते करोड़ों रुपए अवैध रूप से अध्यापकों से धन उगाही किए हैं एवं अवैध कामों में संलिप्त रहे हैं। इनके गलत कारनामों की वजह से ब्लॉक में हमेशा इनकी चर्चा होती रहती है। खैर कुछ भी इस पूरे प्रकरण को लेकर समाज सेवी भोला,राकेश,रामजीत,रमाशंकर,दयाशंकर ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इस ओर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।