Madhya Pradesh News : जनजातीय क्षेत्रों में डॉ.दीपमाला रावत ने किया दौरा

रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
धरमपुरी – जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित है जिसका लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए जागरुकता की आवश्यकता है इसके लिए ऐसे लोगों को भी आगे आना चाहिए जो शासन की योजनाओं को उसके मुल हितग्राही तक पहुंचा सके जनजातीय क्षेत्र के सक्रिय युवाओं को इसके लिए पहल करना चाहिए ताकि शासन ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके
उक्त बात यहां राज्यपाल सचिवालय में जनजातीय प्रकोष्ठ की विषय विशेषज्ञ डॉ.दिपमाला रावत ने कही। वे रविवार को धरमपुरी पहुंची थी वे सिकल सेल एनीमिया को लेकर कार्य कर रही है जनजातीय क्षेत्र में लोगों को इसकी जानकारी व जागरूकता पर उन्होंने जोर दिया। गौरतलब है कि उनका कार्यकाल आगामी आठ अप्रैल को समाप्त होने वाला था, किन्तु उनकी मेहनत व कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए कार्यकाल को आगे बढ़ाया गया। पिछले तीन वर्ष से वे इसके लिए कार्य कर रही है डॉ.दीपमाला अपनी कुशल कार्यशैली, दायित्व के प्रति समर्पण, शालीनता व गरिमामय छवि के लिए जानी जाती है जिसके चलते उन्हें पुनः विषय विशेषज्ञ के तौर पर पुनः मनोनीत किया गया। धार जिले के धरमपुरी विकासखंड में प्रवास के दौरान वे रविवार को धरमपुरी पहुंची थी यहां उनका मप्र आंचलिक पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमरावत, धरमपुरी ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश भंवरे, वरिष्ठ पत्रकार शरद पंडित, गोलु पटेल, नर्मदे हर सेवा समिति के मुकेश कुमरावत, अधिवक्ता लोकेन्द्र देवड़ा, ललीत पटवा ने श्री कुमरावत के प्रतिष्ठान पर स्वागत किया
इस दौरान डॉ.दिपमाला ने जनजातीय क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं व आवश्यकताओं पर चर्चा की


Subscribe to my channel