ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : मुख्यमंत्री सर्व समाज का सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन को लेकर विभिन्न

रिपोर्टर रवि कुमार धाकड़ देवास मध्य प्रदेश

संगठनो की बैठक ली टोंक खुर्द में विधायक डॉ, सोनकर ने। टोंक खुर्द ।देवास जिला मुख्यालय के नगर टोंक खुर्द में आगामी दिवस 30 मार्च को सर्व समाज का सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सम्मेलन को लेकर सोनकच्छ विधायक डॉ,राजेश सोनकर ने सर्वप्रथम नगर के शक्ति माता मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एवं सर्व समाज संगठन की बैठक तथा जनपद पंचायत टोक खुर्द के सभा कक्ष में टोंक खुर्द एसडीएम कन्हैया लाल तिलवारी के समक्ष बैठक ली गई उसके पश्चात कृषि उपज अप मंडी मैं जाकर भाजपा के जन् प्रतिनिधियों सर्व समाज के संगठन के लोगों एवं टोक खुर्द के संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सम्मेलन कार्य स्थल का निरीक्षण भी किया गया एवं सभी संगठनों के लोगों को एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस महाआयोजक कार्यक्रम को सफल बनाने का दिशा निर्देश दिए गए विधायक डॉ,सोनकर ने एवं सभी को अपनी अपनी जवाबदारी की व्यवस्था सोपी गई। बैठक मे प्रशासनिक अधिकारी टोक खुर्द एसडीएम कन्हैया लाल तिलवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पोप सिंह ठाकुर,जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमलता शर्मा, टोक खुर्द नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र सिंह चावड़ा,भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम सिंह गालोदिया, भाजपा नगर टोंक खुर्द मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल,भाजपा ग्रामीण टोंक खुर्द मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार,भाजपा नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष नीतू साहू, पार्षद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह गौर,पार्षद प्रतिनिधि विनय श्रीवास्तव,भाजपा नेता राज बहादुर सिंह कुशवाह, समाजसेवी विमल कुमार सांखला, जनपद प्रतिनिधि दिलीप मालवीय, सरपंच भगवान सिंह चौहान,आरएसएस संघ के बौद्धिक कन्हैया लाल कारपेंटर,माखनलाल प्रजापत,सी,एम,भदोरिया,राजेंद्र नागर, जितेंद्र गेहलोद,अभिषेक जैन, सनी जैन,राजेश शर्मा,प्रवीण बंटी पालीवाल,कमाल पटेल,शुभम बामनिया, देवकरण नेता, रामेश्वर नागर, मुकेश परमार,पत्रकार निर्भय सिंह कराड़ा,रवि कुमार नागरआदि जनपद पंचायत के सदस्ययों,जनपद प्रतिनिधियों,ग्राम पंचायतो के सरपंचों,नगर परिषद के पार्षद गण एवं सर्व समाज संगठन के वरिष्ठ नागरिक गग लोगो एवं प्रशासन के कर्मचारियों,अधिकारियों,पत्रकार गण प्रमुख रूप से बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विधायक डॉ,सोनकर ने सभी से निवेदन एवंअपील की है कि इस महा आयोजक एक भव्य आयोजन के रूप में सफल बनाएं एवं क्षेत्र की जनता का संदेश भारत सरकार एवं राज्य सरकार तक पहुंचे। संचालन एडवोकेट श्याम सिंह गालोदिया ने किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button