Rajasthan News : भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश बेरवा के अध्यक्षता में आबूरोड तहसील कार्यालय में तहसीलदार के मार्फत राज्यपाल महोदय को ज्ञापन दिया गया

ब्यूरो प्रमुख महावीर चन्द्र आबूरोड राजस्थान
आबूरोड ज्ञापन में बताया कि स्वर्गीय किशोर कुमार एससी वर्ग रेंजर ऑफिसर, वीजागुड़ा जिला राजसमंद, को शाहिद का दर्जा देने और इस मामले को SIT स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम, को सुपुर्द कर हत्या के आरोपियों और खनन माफियों के खिलाफ कठोर, कार्यवाही अमल में लाई जाए, संगठन के ध्यान में लाया गया है कि वन क्षेत्र वीजा गुड़ा रेंज जिला राजसमंद के स्वर्गीय किशोर कुमार रेंज ऑफिसर राजकीय सेवा के दौरान, अवैध खनन को रोकने के दौरान दिनांक 24 फरवरी 2025 को खनन ऑफिस माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर, निर्मम हत्या की गई, जोकि बहुत दिल दहलाने वाली जघन्य और निंदनीय, घटना है अपने कर्तव्य पालन के दौरान उनकी, निर्मम हत्या करने से उनके परिवार पर पहाड़ सा टूट पड़ा है जिसकी क्षति पूर्ति किया जाना संभव नहीं है संगठन के माध्यम से हम निवेदन करते है कि निम्नानुसार, कार्यवाही की जाए एवं किशोर कुमार के परिजनों को न्याय दिलाया जाए ज्ञापन में भारत मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे यह जानकारी राज लाठी ने दी।