Chhattisgarh News : तलवार दिखाकर भयभीत करने तथा चाकू से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफ्त में
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार किया गया जप्त
ब्यूरो चीफ राकेश ठाकुर बिलासपुर छत्तीसगढ़
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश
नाम आरोपी:-
1. विशाल डे (मेत्री) पिता अमित डे उम्र 19 साल पता धान मंडी के पीछे बुढादेव नगर थाना तोरवा बिलासपुर
विवरण:-
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.03.2025 को प्रार्थी। खेत्रो महानंद पिता कृष्णा महानंद उम्र 32 साल पता हाईस्कूल के पास देवरीखुर्द बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.03.2025 के शाम को वह तथा उसका दोस्त अरुण दास मानिकपुरी पुराना सुलभ शौचालय आंगनबाड़ी के पास बैठे थे कि 3–4 मोटरसाइकिल में 5–7 लड़के आए और अपने पास रखे चाकू तलवार तथा चैन स्पोकेट के बनाए गए हथियार से मारपीट करना शुरू कर दिए मारपीट से प्रार्थी के मित्र अरुण दास के सिर पेट तथा पीठ में चोट आया है जिसे उपचार हेतु अस्पताल भर्ती किया गया मारपीट करने वालों का नाम सोम सिंह चौहान,सोम निषाद , करन बनर्जी, यशवंत उर्फ गब्बर , विशाल मेत्री है विशाल मेत्री उसको तलवार दिखाकर बीच में न आने की धमकी दिया है कि रिपोर्ट पर धारा 296, 351(2), 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले को सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह(भापुसे) को दी गई जिनके द्वारा आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा (भापुसे ) के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों।को लगातार पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान आरोपी विशाल डे (मेत्री) पिता अमित डे उम्र 19 साल पता धानमंडी के पीछे बुढ़ादेव नगर थाना तोरवा को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार जप्त किया गया है । प्रकरण में आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 जोड़ी गई है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है।