Uttrakhand News : कलियर में हो रहे सट्टा खाई बाड़ी पर कब लगेगी रोक।दरगाह छेत्र में चप्पे चप्पे पर सजे हैं सट्टा खाईबाड़ी के काउंटर

रिपोर्टर फरहान हरिद्वार उत्तराखंड
कलियर में हो रहे सट्टा खाई बाड़ी पर कब लगेगी रोक। दरगाह छेत्र में चप्पे चप्पे पर सजे हैं सट्टा खाईबाड़ी के काउंटर ।
पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल जहां दूरदराज से लोग अपनी मन्नत मुरादे मांगने आते है। और कुछ लोग दूर दराज से आकर अपने बच्चों के लिए रोजी-रोटी कमाने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन यहां आकर ऐसा लगता है कि पिरान कलियर में खाई बाडी के धन्दे में अच्छी खासी कमाई हो रही है।
इसीलिए यूपी-सम्भल मुरादाबाद से आकर लोग पिरान कलियर में खुलेआम खाई बड़ी का धंधा पूरे ज़ोर शोर से निडर होकर चला रहे है। साथ ही साथ इन लोगों को कलियर क्षेत्र के ही कुछ लोगों का पूर्ण रूप से सहयोग मिलता है।
हैरानी कि बात तो ये है कि काउंटर इस तरह सजा रखे हैं और कॉपी पेन तो ऐसे लेकर रखते है जैसे की अनपढ़ों और गरीबो को मुफ्त में ट्यूशन दिया जा रहा है।
गोर तलब है कि सट्टा खाईबाड़ी में लोगो को खुलेआम सो रुपये के बदले 9000 रुपये का लालच दिया जाता है और भोले भाले लोग इस लालच में आकर अपनी खून पसीने की कमाई सट्टे में लगा देते है।
बहुत से गरीब लोग लालच में आकर अपने परिवार का पेट भरने की बजाए सट्टे में पैसे गवा देते है जिस कारण उनके परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अब सवाल ये उठता है की इतनी बड़ी तादाद में सट्टा खाई बाड़ों का धंधा किसकी शह पर चल रहा है और लगता है कि कलियर पुलिस को इस बात की भनक भी नहीं है।लेकिन अब तो हालात ये हो गए है जहां भी देखो सट्टा खाईबाड़ो ही का जलवा नजर आता है।
दरगाह छेत्र में हर जगह कुछ ही कदम की दूरी पर दुकानों में सट्टा खाईबाड़ी के काउंटर सजे दिखाई देंगे और हर रोज़ लाखो रुपये का सट्टा खाई बाड़ों के द्वारा भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर खेला जा रहा है। अब देखना यह है क्या इन सट्टा माफियाओं पर कब करवाई की जाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।