Chhattisgarh News : महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म लॉकडाउन की माया की फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सौजन्य मुलाकात हुई।

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ
महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म लॉकडाउन की माया की फिल्म के प्रदर्शन के दौरान फिल्म के यूनिट से सौजन्य मुलाकात हुई एवं लीड हीरोइन स्नेहा देवांगन से भी मुलाकात हुई।
इस दौरान माटी पुत्र फिल्म के निर्मात्री श्रीमती तनु साहू से सौजन्य मुलाकात हुई और इस मुलाकात छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर के प्रभात टॉकीज में मुलाकात हुई मुलाकात होने पर सामान्य चर्चा हुई फिल्म के संबंध में।
लीड हीरोइन स्नेहा देवांगन का कहना यह है कि यह जो फिल्म बनाई गई है प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्म है क्योंकि जिस समय भारतवर्ष में कोरोनावायरस फैला हुआ था उस समय की घटना को फिल्मों के माध्यम से चित्रण किया गया है।
फिल्म यूनिट के कलाकार शिवा साहू नितिन ग्वाला एवं लीड हीरो ने बताया कि आज हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण हो रहा है इसी कड़ी के अंतर्गत हम लोगों ने सोचा कि एवं हमारे प्रोड्यूसर डायरेक्टर ने सोचा क्यों ना हम लॉक डाउन की माया फिल्म को शूटिंग करें और कोरोना कल की समय की जनजीवन की घटना को हम फिल्मों के माध्यम से प्रदर्शित करें किसके कारण आज कोरोनावायरस से बैठे हैं तो क्यों ना इस फिल्म का निर्माण करें और दर्शकों को दिखाएं की कैसे कोरोना कल में प्रेम संबंध हो जाता है और शादी संपन्न हो जाती है।
हमारे संवाददाता फिल्म को देखे हैं देखने पर जो लॉकडाउन की समय की घटना है सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म है लॉकडाउन की माया जो की काफी अच्छी है।