ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : सड़क हादसे में ताई और भतीजे की मौत, दो लोग घायल

रिपोर्टर आमिर खान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

वह ट्रैक्टर, जिससे दुर्घटना हुई। सोमवार रात लगभग साढ़े नौ बजे पिलौना मोड़ पर एक ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार सवार ताई और भतीजे की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सभी कार से एक शादी समारोह में शामिल होने गोधा से जवां आ रहे थे।
पुलिस के अनुसार दीपक राघव निवासी गोधा अपनी कार से पत्नी प्रियंका के साथ जवां में किसी शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। साथ में उनका भाई भानू प्रताप राघव व उनकी पत्नी व उनका पुत्र सूर्यप्रताप राघव भी थे। जैसे ही वह पिलौना मोड़ पर आए तोे छतारी की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस द्वारा घायलों को एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहा प्रियंका राघव (34) व सूर्य प्रताप राघव (डेढ़ वर्ष) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दीपक राघव व भानू प्रताप राघव का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ मोर्चरी भेजा। दो लोगों की अचानक मौत की सूचना परिवार में रोना बिलखना शुरू हो गया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button