Uttar Pradesh News : भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति केन्द्रीय कासगंज के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर धर्मशाला भीमनगर सहावर गेट कासगंज पर हुई ।

रिपोर्टर लव कुमार कासगंज उत्तर प्रदेश
जिसमें अध्यक्ष आनंद प्रिय विधार्थी द्वारा विगत वर्ष 2024-25 में कमेटी द्वारा किए गए कार्यों का विवरण देते हुए सहयोग के लिए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के आगामी जन्मोत्सव को भव्य एवं शानदार तरीके से आयोजित करने के लिए वार्षिक अधिवेशन की तिथियों पर विचार विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से 07 मार्च 2025 दिन शुक्रवार समय शाम 06 बजे निर्धारित किया गया। तय किया गया कि अधिवेशन की सूचना सोसल मीडिया, समाचारपत्र, लिखित (ऐजेण्डा), माइक के माध्यम से सर्व समाज को आमंत्रित करने के लिए दी जाएगी। बैठक में चरन सिंह, विशाल कुमार, मुनेन्द्र पाल सिंह, राजीव सिंह, नंदकिशोर जाटव, मोहन लाल सागर, रामेश्वर दयाल जाटव, रामदास विजय, होशियार सिंह निमेष, आनंद प्रिय विधार्थी, देवेन्द्र कुमार पुष्कर, योगेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
✍️ रामेश्वर दयाल जाटव
महामंत्री
भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति केन्द्रीय कासगंज


Subscribe to my channel