ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में विज्ञान, कला, गणित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

रिपोर्टर गोपाल जी फतेहपुर उत्तर प्रदेश

बिन्दकी/फतेहपुर,01 फरवरी।बिन्दकी कस्बा क्षेत्र अंतर्गत चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में आज शनिवार को वार्षिकउत्सव खेलकूद प्रतियोगिता, गणित, विज्ञान, कला, रोबोटिक्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के रुप मे जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल व बिंदकी नगर पालिका अध्यक्ष राधा साहू रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप जलाकर किया गया। इसके बाद विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत छात्रों द्वारा बनाए गए रेन अलार्म, न्यूक्लियर पावर प्लांट, हाइड्रोजन जनरेटर, वॉटर पुरीफिकेशन, सोलर सिस्टम, टेस्ला कॉल्स जैसे मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। वही रोबोटिक्स प्रदर्शनी में छात्र समीर द्वारा बनाई गई लाइन फ्लोवर कार, मंगलम द्वारा मोशन सेंसिंग, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, रुद्र प्रताप व अथर्व गुप्ता के द्वारा स्मार्ट इंजन लॉक, अभय प्रताप व आयुष गुप्ता और सौरभ के द्वारा ऑटोमेटिक अटेंडेंस रीडर कार्ड, कृष्ण, प्रखर अभिनव, रूद्र, के द्वारा लाइन फाल्ट डिटेक्शन मॉडल आदि विभिन्न मॉडलों को दिखाया गया। वही मैथ मॉडल में नंबर डिटेक्टर, प्रश्नोत्तरी बॉक्स मॉडल, पाइथागोरस थ्योरम, आकर्षण का केंद्र रहे। जहाँ निर्णायक मंडल के बलराम सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर, उमराव इंडस्ट्री के सुजीत उमराव, वीरेंद्र पाल, डीके राजन, ने सभी का अवलोकन किया। वही कला और मैथ प्रदर्शनी में छात्रों के द्वारा बनाए गए आकर्षण पेंटिंग भी अभिभावकों को अपनी आकर्षित करते रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथियों के साथ क्राइम इंस्पेक्टर बिन्दकी श्याम प्रकाश पांडेय, विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डॉक्टर नितिन तिवारी व समस्त शिक्षकगण और शिक्षिका मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button