ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News : महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म की यूनिट टीम सुकुवा की कलाकारों ने जांजगीर जिले की थिएटर में अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए भ्रमण किया।

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा

 

 

महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म के यूनिट 13 जनवरी को जांजगीर चांपा जिले के अंतर्गत अकलतरा के डीएल मल्टीप्लेक्स थिएटर में अपने फिल्म की प्रचार प्रसार हेतु दर्शकों से मुलाकात करने के लिए आगमन हुआ इस प्रवास के दौरान उन्होंने अपने फिल्म के संबंध में दर्शकों के बीच अपनी मन की बात को साझा किया। इस दौरान फिल्म के निर्माता मनोज वर्मा फिल्म के कलाकार मन कुरैशी लीड हीरोइन दीक्षा जायसवाल गरिमा दिवाकर संजय महानंद //कॉमेडियन//का जोशीला स्वागत किया गया स्वागत करने के पश्चात दर्शकों से मिलने के लिए टॉकीज अंदर गए।

फिल्म के निर्माता ने बताया कि इस फिल्म की मुख्य कहानी यह है कि आसमान में एक तारा होता है उस तारा के संबंध में जो की रात्रि कालीन में दिखता है उसे सुकुवा तारा कहते हैं जो कि इस समय में रात होती है और रात के समय में सभी सोते रहते हैं इस दौरान में इस तरह का दिखाना चमकता तारा है। इस तरह से इस फिल्म को एक अद्भुत फिल्म बनाकर दर्शकों के मध्य में हमने लाने की कोशिश की है और हम दिखा भी रहे हैं थियेटरों में।

क्योंकि जिस समय में इस तारे का दिखना वह वक्त रहता है प्रेत एवं परेतिन का कहां जाता है कि इस समय में किसी को नहीं निकलना चाहिए क्योंकि जो निकालेगा इस समय में उसे भूत प्रेत परे तीन पकड़ लेता है और वह जान भी ले लेता है इस तरह से इस कहानी पर इस फिल्म का निर्माण किया गया है जो कि दर्शकों के लिए यह अचरज एवं अचंभा वाली कहानी वाली फिल्म साबित हो रही है मगर यह हकीकत को दिख रही है इस फिल्म में।

हमारे संवाददाता यह भी कहते हैं कि इस तरह की फिल्में अक्सर हिंदी फिल्म जगत में बनाई जाती थी भूत प्रेत वाली मगर आज हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता मनोज वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित बनाकर इस फिल्म को दर्शकों के मध्य में लाया है जो की एक महत्वपूर्ण कड़ी के अंतर्गत आता है छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए क्योंकि मनोज वर्मा को राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त हो चुका है।

यह फिल्म गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button