ब्रेकिंग न्यूज़
Gujarat News : डॉ. बाबा साहेब आंबेडकरको अपमानित करके भीमा कोरेगाव शौर्य दिवस के चलते अनजान महिला की वीडियो वायरल पे अनुसूचित समाज को अपमानीत किया

रिपोर्टर जादव सुभाष भाई स्टेट चीफ गुजरात
1..1..2025. के दिन देशमे भीमा कोरेगाव शौर्य दिवस को खूब महत्व से मनाया जाता है.. तो कोई अनजान और निदनीय लोगोको देशकी शांति भंग करने हेतु अलग अलग तरीके आजमा रहे है .. उसी तरह तारीख 1..1..2025 को पुरे देशमे अनुसूचित समाज भीमा कोरे गांव शौर्य दिवस मनाते रहे और कोइ अनजान महिलाने वीडियो बनाके डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर और अनुसूचित समाज को गंदी गाली गलोच किया और डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर और अनुसूचित समाजको अपमानित शब्द बोला गया वही वीडियो आज खूब ज्यादा वायरल हो रहा है और वीडियोमे दिखाई महिला विरुद्ध फरियाद दाखिल की जाये और सख्त कारकाई की मांग अनुसूचित समाज मे हो रही है..