Rajasthan News : विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर हुई संगोष्ठी ” नीमकाथाना पत्रकार समिति द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
ब्यूरो चीफ कपिल देव शर्मा नीमकाथाना राजस्थान
स्थानीय महाविद्यालय सेठ नन्द किशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय, नीमकाथाना में नीमकाथाना पत्रकार समिति (रजि.) व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर “टेलीविजन चैनलों को सामाजिक जिम्मेदारी कैसे निमानी चाहिए” थीम पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार वर्मा और मुख्य अतिथि संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन राव, शंकर सिंह शेखावत व जुगल किशोर ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में स्वतंत्र पत्रकार इन्द्राज योगी द्वारा टेलीविजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जॉन लोगी बेयर्ड (L. Berid) ने 1928 में टेलीविजन का आविष्कार किया। उन्होंने भारत में टेलीविजन का विकास, रंगीन दूरदर्शन की शुरूआत, दूरदर्शन और कृषि से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की। समिति उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने टेलीविजन पत्रकारिता से जुड़े अनुभवों को महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ साझा किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि टेलीविजन पत्रकारिता के आधुनिक रूपों में से एक है। यह दर्शकों को श्रव्य दृश्य जैसी दोनों ही व्यवस्थायें उपलब्ध करवाता है। उन्होंने बताया कि टेलीविजन पत्रकारिता में समाचारों का चयन महत्वपूर्ण विधा होती है। कभी-कभी जल्दबाजी में समाचार एंकर झूठी खबरो का भी संचालन टेलीविजन पर कर देते हैं, जिससे वे उपहास का कारण बन जाते हैं। इसी क्रम में समिति के संरक्षक हरिकिशन राव ने मीडिया के व्यापक प्रसार, जनजागरूकता और सांस्कृतिक पहुँच की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास के साथ-साथ टेलीविजन पत्रकारिता के स्वरूप में भी बदलाव आया है। नागरिक पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का प्रत्येक विद्यार्थी पत्रकारिता का कर्त्तव्य निभाता है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार शंकर सिंह शेखावत ने टेलीविजन पत्रकारिता से जुड़ी चुनौतियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम में टेलीविजन दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान करिश्मा, द्वितीय स्थान सानिया व तृतीय कमलेश रही जिनको समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार वर्मा ने वर्तमान समय में मीडिया की प्रासंगिकता का उल्लेख करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ अवधेश शर्मा अनिल, कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार शर्मा, संकाय सदस्य डॉ देवीप्रसाद वर्मा, समिति सचिव मनीष टांक, सांवलराम यादव, अशोकयादव एवं अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे