Punjab News : लायंस क्लब द्वारा डेराबसी को दी एम्बुलेंस वैन आसपास के गावों की ज़रूरत होगी पूरी
रिपोर्टर महेंद्र सिंह लालड़ू मोहाली पंजाब
डेराबसी 21 नवंबर
लायंस क्लब डेराबसी ने डेराबसी की एक बहुत पुरानी ज़रूरत को पूरा करते हुए एम्बुलेंस वैन डोनेट की । पंजाब के गवर्नर श्री गुलाब चंद कटारिया और पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान ने अपने हाथों से एम्बुलेंस वैन की चाबी एसएमओ श्री धर्मिंदर सिंह को सोपी । मुबारिकपुर के सूर्यमहल रिसोर्ट में आयोजित जैन धर्म के दीक्षा समारोह में यह एम्बुलेंस वैन डोनेट की गई । इस अवसर पर डेराबसी के एमएलए श्री कुलजीत रंधावा जी ने लायंस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि लायंस क्लब डेराबसी में अलग अलग स्कूलों में विभिन्न रोगों से बचाव हेतु अवेयरनेस कैम्प लगा रहा हैं ।इस अवसर पर जानकारी देते हुए लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल ने बताया कि पिछले काफ़ी दिनों से एम्बुलेंस वैन की काफ़ी ज़रूरत इलाक़ा वासीओ को हो रही थी । रोगियों की तीमारदारो को अब इससे काफ़ी फ़ायदा होगा ।उन्होंने बताया यह एम्बुलेंस वैन नो प्रॉफिट नो लॉस पर चलायी जायेगी किसी के पास फंड्स की प्रॉब्लम होगी तो उसके लिए यह सेवा फ्री होगी । एसएमओ श्री धर्मिंदर सिंह ने लायंस क्लब का विशेष तोर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि जब भी हॉस्पिटल में कोई भी ज़रूरत हो लायंस क्लब हमेशा तयार रहता है। इस अवसर पर लायंस क्लब के लायन डॉ पारस सूरी लायन उपेश बंसल लायन बलकार सिंह लायन रवीना सूरी लायन सुशील धीमन लायन प्रेम सिंह लायन रवींद्र सेनी लायन मास्टर करम सिंह आदि उपस्थित थे ।