Madhya Pradesh News रेलिया डैम के पास से चोरी गया पिकप वाहन सहित 5 लाख 60 हजार का मशरूका किया बरामद, दो आरोपी हुए गिरफ्तार
रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
राजगढ़ रात्रि में करीब 12:00 बजे के खंडवा निवासी दिनेश पिता मोहन यादव निवासी मोरटक्का थाना मांधाता ओम्कारेश्वर अपनी पिकअप क्रमांक एमपी 04 जीबी 5903 से मजदूरों को छोड़ने के लिए जूना पानी देती गांव तरफ आया था जो वापस मजदूरों को छोड़कर खंडवा जाते समय रेलिया डैम के पास में फरियादी दिनेश यादव अपनी पिकअप गाड़ी को खड़ी कर सो करने के लिए गया इस समय दो अज्ञात बदमाश आए और पिकअप गाड़ी चालू कर वह पिकअप में रखा फरियादी का मोबाइल वह ₹8000 नगदी लेकर भाग गए उक्त घटना पर थाना राजगढ़ में अपराध क्रमांक 389/ 2024 धारा 303( 2) बीएनएस में कायम कर जांच में लिया गया उत्तर अपराध की विवेचना स उ नि सुनील राजपूत द्वारा की गई जांच में क्षेत्र के वह आसपास में फुटेज चेक किए गए वह मुखबिर के माध्यम से आरोपि व पिकअप की तलाश पताराशि की गई दौरानी विवेचना मुखबिर की सूचना पर संदेही हेमराज मईडा व जालम सिंह कटारा को दत्ती गांव चौराहे पर घेराबंदी कर पकड़ा गया उक्त दोनों संदेही से शक्ति से पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना बताया गया वह जुर्म स्वीकार किया गया बाद आरोपी हेमराज पिता खून सिंह मैडा निवासी जूनापानी व जालम सिंह पिता मानसिंह कटरा निवासी जूना पानी की निषादेही पर झकनावडा फटा खरमोर अभ्यारण वन विभाग के जंगल से चुराई गई पिकअप को बरामद किया गया व आरोपी हेमराज मैड़ा के घर से निवासी जूना पानी से फरियादी का ओप्पो कंपनी का मोबाइल विधिवत जप्त किया गया
बरामद मशरूका
उक्त घटनाक्रम में कुल 5 लाख 60 हजार का (5 लाख 50 हजार का पिकप वाहन एवं 10 हजार का मोबाइल) मशरूका जप्त किया गया
सराहनीय भूमिका
उक्त घटना की की विवेचना में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार और के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशन में श्रीमान एसडीओपी सरदारपुर द्वारा टीम गठित की गई
जिसकी विवेचना थाना प्रभारी राजगढ़ के नेतृत्व में सउनि सुनील राजपूत,प्रधान आरक्षक विपिन कटारा प्रकाश वसुनिया, आरक्षक अमित बामनिया सुनील मौर्य वीरेन डामोर दिलीप डुडवे राकेश बघेल अजय बामनिया कमलेश रावत की सराहनीय भूमिका रही