ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News : मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी गांव डॉ एस के विश्वास कर रहा है धड़ल्ले से इलाज नहीं है अधिकारी का डर में झोलाछाप डॉक्टर ऑन का आतंक है

रिपोर्टर आशिफ अली बिलासपुर छत्तीसगढ़

 

उनके इलाज से ग्रामीण की भी बेसमय मौत की जानकारी लगातार मिल रही है उसके बावजूद भी स्वास्थ्य महकमा अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है ऐसा ही एक मामला पचपेड़ी के डॉ एस के विश्वास का आया है ग्रामीणों के अनुसार यह झोलाछाप डॉक्टर लंबे समय से क्षेत्र में इंजेक्शन लगा रहा है और छोटी-मोटी सर्जरी भी करता है जब इसकी पड़ताल करने भारत नेशन की टीम वहां पहुंची और उससे वैध प्रमाण पत्र की मांग की तो उसने कहा कि मेरे पास कोई डिग्री नहीं है इसके अलावा पचपेड़ी में और भी कई झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम इलाज कर रहे हैं दम है तो उन्हें भी बंद करके दिखाओ जबकि मैं सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को पैसा खिलाता हूं इसलिए मुझ पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई है और न ही होगी जबकि अंदर जाकर देखा तो दवावो का जखीरा मिला है इससे पता चलता है कि झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध कारोबार किस तरह फल फूल रहा है देखना होगा की समाचार का प्रभाव स्वास्थ्य अधिकारियों पर कितना पड़ता है और ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ करने वाली झोलाछाप डॉक्टरों पर कब तक और क्या कार्रवाई होती हैं

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button