Uttar pradesh News : आगरा के विभिन्न थानों में पंजीकृत मुकदमों के आरोपियों ने फिर किया हमला थाना मंटोला में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज़
रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा में ज्ञात हो कि यह दबंग लोग भूरा फुरकान फैसल डब्बू आदि आए दिन झगड़ा फसाद करते रहते हैं यही कारण है कि इनके खिलाफ आगरा के विभिन्न थानों अनगिनत मुकदमे पंजीकृत है पुलिस द्वारा कठोरता से कार्रवाई न करने के कारण भूरा फुरकान फैसल डब्बू के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि क़ानून का जरा भी खौफ नहीं रहा है आए दिन झगड़े फसादों से ऐसा प्रतीत होता है कि यह लोग शायद किसी आतंकवादी संगठन के सदस्य हों यह किससे कब झगड़ा कर बैठे कहा नहीं जा सकता यह लोग आखिर किसके इशारे पर झगड़ा फसाद करते हैं यह जांच का विषय है क्षेत्र की शांत फिजा में कब जहर घोल दे कब अमन चैन को खराब कर दें यह भी कहा नहीं जा सकता इन सभी दबंगों के खिलाफ गुंडा एक्ट तहत कार्रवाई करना जनहित में अति आवश्यक है आखिर यह दबंग लोग चाहते क्या हैं क्यों आए दिन झगड़ा फसाद करते रहते हैं यह लोग जहां निवास करते हैं ऐसा कोई पड़ोसी इन दबंगों से अछूता नहीं रहा है जो इन दबंगों से पीड़ित ना हो यह दबंग लोग अवैध तमंचों का भी प्रयोग करते हैं इस बात को दृष्टिगत रखते हुए इनके घरों की तलाशी लेना अति आवश्यक है इन दबंगों द्वारा कभी जहर देकर गाय को मार देना कभी किसी को भी मारपीट कर घायल कर देना आए दिन झगड़ा फसाद करना इन दबंगों का मामूर बन चुका है
भूरा फुरकान फैसल डब्बू निवासीगण 11, बटा 20 चिल्ली पड़ा थाना शाहगंज क्षेत्र के निवासी हैं इनकी हरकतों से ऐसा प्रतीत होता है कि यह लोग शायद किसी झगड़ालू आतंकवादी संगठन के सदस्य हैं जो आए दिन झगड़ा प्रसाद करते रहते हैं और मुकदमों में आरोपित होते रहते हैं परंतु अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं ज्ञात हो कि थाना ताजगंज क्षेत्र के कोहिनूर गार्डन में इन दबंगों ने बारात में जान से मारने की नीयत से लोगों पर हमला कर दिया था मासूम बच्चों सहित महिलाओं व युवकों को बुरी तरह घायल कर दिया था पुलिस द्वारा 5 मेडिकल कराए गए और गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया बड़े अफसोस की बात है कि थाना ताजगंज में मुक़दमा दर्ज कराये तीन चार दिन भी नहीं बीते थे कि फिर इन दबंगों ने थाना मंटोला क्षेत्र के ढोली खार निवासी फारूक पर घर में घुसकर जान लेवा हमला कर दिया फारूक पुलिस द्वारा मेडिकल कराया गया थाना मंटोला में घर में घुसकर जान से मारने की नियत का मुकदमा थाना मंटोरा में पंजीकृत किया गया अनगिनत मुकदमे होने के बावजूद भी भूरा फुरकान फैसल डब्बू आदि धमकियां दे रहे हैं कि मौका मिलते ही फिर से हमला करेंगे और हम लोग किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने से नहीं चूकेंगे आखिर इन दबंगों के पीछे किसका हाथ है यह भी जांच का विषय है सनद रहे कि भूरा फुरकान फैसल डब्बू निरंतर किसी न किसी पर जानलेवा हमला करते रहते हैं और कानून का इन दबंगों को जरा भी खौफ नहीं है योगी जी की सरकार है आखिर इन दबंगों पर कब चलेगा कानून का चाबुक अमन चैन क़ायम रह सके दबंगों का यह मामूर है कि एक झगड़ा करने को कुछ दिन नहीं हो पाते हैं दूसरा झगड़ा करने को यह लोग आमादा रहते इससे ऐसा प्रतीत होता है कि शायद यह लोग किसी आतंकवादी संगठन के सदस्य हैं या फ़िर इन दबंगों को किसी संगठन का संरक्षण प्राप्त है जिससे इन दबंगों को झगड़ा फसाद करने की निरंतर ऊर्जा मिलती रहती है ऐसे झगड़ालू जिद्दी किस्म के लोगों का समाज में रहना मुनासिफ नहीं है इनका ठिकाना सिर्फ और सिर्फ जेल होना चाहिए ताकि अमन चैन बना रहे ।