Madhya Pradesh News इंदरगढ़ नगर में लीलावती नर्सिंग होम का सेवड़ा विधायक एवं रामू भैया ने फीता काट कर किया भव्य शुभारंभ,क्षेत्रवासियों को मिलेगी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा
रिपोर्टर किशोरी प्रजापति दतिया मध्य प्रदेश दतिया
इंदरगढ़ – दतिया जिले सेवड़ा विधानसभा के नगर इंदरगढ़ में सेवड़ा रोड स्थित नवीन लीलावती नर्सिंग होम का विशिष्ट अतिथि सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर द्वारा फीता काटकर किया गया भव्य शुभारंभ,सर्व सुविधा युक्त लीलावती नर्सिंग होम में मरीजों हेतु 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है,एवं मरीजों की सभी प्रकार की जांच सुविधा भी उपलब्ध है,सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि आज के इंदरगढ़ और आज से बीस वर्ष पहले के इंदरगढ़ में काफी विकास हुआ है,पहले नगर व क्षेत्र वासियों को छोटी सी बिमारी के लिए बाहर जाना पड़ता था, आज नगर नगर इंदरगढ़ में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा एवं समस्त सुविधा उपलब्ध है,और में आगे भी सेवड़ा क्षेत्र के विकाश के लिए यथा संभव प्रयास करता रहूंगा, मुख्य अतिथि रामू भैया ने अपने उद्भोषण में कहा कि नर्सिंग हो संचालक,डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं मैनेजमेंट को हमेशा मरिजो के साथ अपनापन और अच्छा व्यवहार करना चाहिए, डॉक्टर को हमेशा भगवान का दर्जा दिया गया है,मरीजों का इलाज भी सेवा भाव से करना चाहिए, लीलावती नर्सिंग होम के डायरेक्टर ने मुझे उद्घाटन के लिए बुलाया में उनका आभारी हूं,समस्त अतिथियों द्वारा नर्सिंग होम व लैब का भ्रमण कर सुबिधाओ का जायजा लिया, लीलावती नर्सिंग होम के संचालक मलखान सिंह परिहार,पंजाब परिहार,रघुराज परिहार, डॉ.महावीर सिंह परिहार,डायरेक्टर रामू ठाकुर, डॉ. शिशुपाल सिंह बघेल एवं समस्त स्टाफ ने मुख्य अतिथि रामू भैया एवं सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल और समस्त अतिथियों का पुस्पमाला पहनाकर और शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया।।