Rajasthan News दीपावली के मौके पर लूणकरनसर में एक के बाद एक दो सड़क हादसे हुए। एक हादसा गुरुवार की रात कालू रोड पर पिकअप व बाइक की टक्कर से हुआ, जबकि दूसरा हादसा खियेरा गांव के पास हुआ। इन हादसों में एक की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
रिपोर्टर सत्य नारायण नाई बीकानेर राजस्थान
पहला हादसा गुरुवार रात लूणकरनसर में कालू रोड पर हुआ। पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बाइक सवार देवीलाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मौके से पिकअप चालक ने ही लूणकरणसर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। दूसरी घटना खियेरा रोड पर गौशाला के पास स्कूटी सवार दो जने गिरने से गंभीर घायल हो गए।
टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने निजी वाहन से लूणकरणसर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने खियेरा निवासी सहीराम (50) पुत्र नारायणराम कुलड़िया को मृत घोषित कर दिया। राजूराम (40) पुत्र शेराराम मेघवाल गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। वहीं मृतक सहीराम का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है


Subscribe to my channel