Uttrakhand News कलियर थाना पुलिस ने किया नाबालिग किशोर की हत्या का खुलासा, नाबालिग ही निकला किशोर का कातिल
रिपोर्टर फरहान हरिद्वार उत्तराखंड
कलियर थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुये किशोर की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस के खुलासे में किशोर की बेरहमी से हत्या करने वाला एक किशोर ही निकला कलियर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए किशोर को न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। बता दे कि लगभग एक सप्ताह पूर्व कलियर थाने में एक स्थानीय व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया गया था कि उसका 13 वर्षीय बेटा उवेश 24 अक्टूबर को घर से बकरी चराने के लिए निकाला था जो वापस नहीं आया जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोर की तलाश कर रही थी, 26 अक्टूबर पुलिस को सूचना मिली थी खेत में एक किशोर के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने किशोर का शव बरामद करते हुए किशोर के शव का पीएम कराया गया, जिसमें किशोर की मौत उसकी गला दबाकर प्रतीत होना पाया गया। पुलिस तभी से आरोपी की धड़पकड़ के प्रयास कर रही थी जिस पर कलियर पुलिस को आज सफलता मिली पुलिस ने आरोपी एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पजामे के नाड़े मर्तक किशोर की गला दबाकर हत्या की थी जिसके बाद किशोर के चेहरे पर इट से वार कर किये गए थे।