Rajasthan News बागेश्वर के धीरेन्द्र शास्त्री भीलवाड़ा में 6 नवम्बर से करेंगे हनुमंत कथा, दिव्य दरबार भी लगाएंगे
ब्यूरो चीफ अल्ताफ हुसैन झालावाड़ राजस्थान
बागेश्वर पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शहर के चित्तौड़गढ़ रोड स्थित कुमुद विहार में 6 नवंबर से हनुमंत कथा करेंगे. यह कथा पांच दिन तक चलेगी. कथा स्थल पर भूमि पूजन के साथ ही ध्वज की स्थापना की गई है. यहां भक्तों के बैठने के लिए पांडाल की तैयारी की जा रही है.
हनुमंत कथा समिति के अध्यक्ष मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन करेंगे. कथा के दौरान 8 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिव्य दरबार लगाया जाएगा. हनुमंत कथा को लेकर कुमद विहार में व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है. यहां लाखों लोगों के बैठने के लिए पांडाल सहित तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है. कथा समिति की ओर से देशभर के राजनेताओं, संत महात्माओं, उद्यमियों व आमजन को निमंत्रण दिया जा रहा है. खंडेलवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का आना प्रस्तावित है. इसके अलावा कुछ केंद्रीय मंत्री सहित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को बुलावा भेजा गया है. वे भी आ सकते हैं.