
रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड
कतरास: राकोमंयू का संयुक्त महामंत्री सह कांग्रेस के वरीय नेता अशोक लाल सोमवार को छाताबाद फुटबॉल ग्राउंड के निकट जूता चप्पल के बंद गोदाम में हुए आगजनी स्थल का जायजा लिया। जले हुए गोदाम को चारों ओर से देखा। घटना स्थल पर श्री लाल को भुक्तभोगी परिजन व आसपास के लोगों ने बताया कि रविवार को शाॅट सर्किट से जूता गोदाम में आग लग गया था, जिससे लाखों का नुकसान हुआ हुआ है। दौरे के बाद अशोल लाल ने कहां कि छाताबाद निवासी मो नियाज अंसारी के परिजनों को आगजनी में भारी नुकसान हुआ है। हम सरकार से ऐसे परिवार को सरकारी मद से सहयोग की मांग करते हैं। मौके झामुमो नेता मो. नईम अंसारी, परवेज़ इक़बाल आदि मौजूद थे। बताते चले कि रविवार को छाताबाद निवासी मो. नियाज अंसारी के जूता गोदाम में शाॅट सर्किट से आग लग गया था, जिससे करीब 30 लाख का क्षति हुआ है।