ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News धोरीमन्ना कस्बे सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्र में आज महिलाओं द्वारा उत्सव के रूप में मनाया करवा चौथ

रिपोर्टर बाबू राम बाडमेर राजस्थान

धोरीमन्ना/उपखंड क्षेत्र में अपने पति की लंबी उम्र एवं सुखद दांपत्य जीवन की कामना के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत महिलाओं द्वारा अन्न जल का त्याग के साथ भगवान शिव की आराधना करते हुए की मंगल कामनाएं
देर रात को करवा चौथ का चांद देखने के बाद चांद एवं पति की पूजा अर्चना के बाद ग्रहण किया अन्न जल
उधर पुरुष भी अपनी पत्नियों को भेंट अर्पण के लिए कर रहे सोने चांदी के गहनों सहित कई गिफ्ट की खरीदारी
धोरीमना कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में महिलाओं ने अन्न जल का त्याग कर किया करवा चौथ का व्रत, महिलाओं ने करवा चौथ पर पुजन पाठ आरती कर आशीर्वाद लिया,यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button